10 ग्राम पंचायतों में बाल हितैषी ग्राम पंचायत की शुरुआत

  • 25 Jun 2024

19 जून, 2024 को संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) ने बिहार सरकार के सहयोग से राज्य के अररिया और पूर्णिया जिलों की कुल 10 ग्राम पंचायतों में बाल हितैषी ग्राम पंचायत (Child Friendly Gram Panchayats- CFGP) की शुरुआत की।

  • कुल 10 पंचायतों में से अररिया और पूर्णिया की पांच-पांच पंचायतों को बाल हितैषी ग्राम पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा।
  • अररिया जिले की चौरी, मजलिशपुर, पेचैली, कनखुदिया और पकरी पंचायतों को CFGP के रूप में विकसित करने के लिए चिन्हित किया गया है।
  • वहीं पूर्णिया जिले की खुटी धुनैली, झुनी कला, खुटी हसैली, मलहरिया और गंगेर को CFGP में शामिल किया गया है।
  • बाल हितैषी ग्राम पंचायत (CFGP) के तहत चिन्हित पंचायतों में ‘बाल संसद’ का गठन किया जाएगा, जिसमें पंचायत के लिए विकास योजनाएं तैयार करने से पहले बच्चों की राय ली जाएगी।
  • बिहार में 0-18 वर्ष की आयु के बच्चों की संख्या कुल जनसंख्या का 48% है।