जम्मू-कश्मीर में विश्व का सबसे ऊंचे आर्क रेल पुल

  • 21 Jun 2024

20 जून, 2024 को भारतीय रेलवे ने जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बनें विश्व के सबसे ऊंचे आर्क रेल पुल पर ट्रायल रन के साथ एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।

  • जम्मू-कश्मीर में रामबन जिले के संगलदान एवं रियासी के मध्य आठ कोच वाली मेमू ट्रेन का के ट्रायल रन सफलतापूर्वक किया गया।
  • नवनिर्मित चिनाब पुल के व्यापक निरीक्षण के बाद 46 किलोमीटर लंबे विद्युतीकृत लाइन खंड पर 40 किमी प्रति घंटे की गति से ट्रायल रन किया गया।
  • यह ट्रायल रन कश्मीर में रियासी-बारामुल्ला मार्ग पर रेल परिचालन शुरू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
  • उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक परियोजना, जिसमें 48.1 किलोमीटर लंबा बनिहाल-संगलदान खंड शामिल है, का उद्घाटन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 फरवरी, 2024 को किया था।
  • इस परियोजना का पहला चरण, जिसमें 118 किलोमीटर का काजीगुंड-बारामुल्ला खंड शामिल है, अक्टूबर 2009 में शुरू हुआ था।