राष्ट्रीय फोरेंसिक अवसंरचना संवर्धन योजना

  • 21 Jun 2024

19 जून, 2024 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2254.43 करोड़ रुपये के कुल वित्तीय परिव्यय के साथ केंद्रीय क्षेत्र योजना “राष्ट्रीय फोरेंसिक अवसंरचना संवर्धन योजना (NFIES) के लिए गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

  • इस योजना को 2024-25 से 2028-29 की अवधि के लिए लागू किया जाएगा।
  • यह योजना प्रौद्योगिकी में प्रगति और अपराध की उभरती अभिव्यक्तियों और तरीकों का लाभ उठाते हुए एक कुशल आपराधिक न्याय प्रक्रिया के लिए साक्ष्य की समय पर और वैज्ञानिक जांच में उच्च गुणवत्ता वाले, प्रशिक्षित फोरेंसिक पेशेवरों के महत्व को रेखांकित करती है।
  • मंत्रिमंडल ने इस योजना के तहत निम्नलिखित 3 प्रमुख घटकों को मंजूरी दी है:
    1. देश में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU) के परिसरों की स्थापना।
    2. देश में केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाओं की स्थापना।
    3. NFSU के दिल्ली परिसर के मौजूदा बुनियादी ढांचे का संवर्धन।