किसान सम्मान सम्मेलन

  • 19 Jun 2024

18 जून, 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ‘किसान सम्मान सम्मेलन’ को संबोधित किया।

  • यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।
  • इस कार्यक्रम में 732 कृषि विज्ञान केंद्रों (KVK), 50,000 कॉमन सर्विस सेंटर एवं लगभग 1,00,000 प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के 25 मिलियन से अधिक किसानों ने वर्चुअल माध्यम से भाग लिया।
  • इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और विभिन्न राज्य मंत्री शामिल हुए।
  • इस दौरान प्रधानमंत्री ने लगभग 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) की 17वीं किस्त जारी की।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि

  • पीएम-किसान योजना 24 फरवरी, 2019 को शुरू की गई थी। यह योजना 1 दिसंबर, 2018 से प्रभावी हुई।
  • इसके अंतर्गत प्रत्येक 4 महीने में 2000 रुपए का वित्तीय लाभ हस्तांतरित किया जाता है।
  • यह भारत सरकार द्वारा 100% वित्त पोषण के साथ केंद्रीय क्षेत्र की योजना है।
  • इसे कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है।