50वां G7 शिखर सम्मेलन

  • 18 Jun 2024

13-15 जून, 2024 के मध्य इटली के अपुलिया में स्थित फसानो (Fasano) शहर में 50वें G7 शिखर सम्मेलन (50th G7 Summit) का आयोजन किया गया। इस शिखर सम्मेलन की मेज़बानी इटली द्वारा की गई।

  • इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भी भाग लिया गया एवं इस दौरान उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऊर्जा, अफ्रीका और भूमध्यसागरीय क्षेत्र पर G7 आउटरीच सत्र को संबोधित किया।
  • सम्मेलन में खाद्य सुरक्षा और पोषण के लिए संरचनात्मक बाधाओं को दूर करने हेतु G7 अपुलिया खाद्य प्रणाली पहल (AFSI) का शुभारंभ किया गया।
  • शिखर सम्मेलन में वैश्विक अवसंरचना निवेश के लिए वर्ष 2027 तक 600 बिलियन अमेरिकी डॉलर एकत्रित करने का निर्णय लिया गया।
  • उन्नत AI सिस्टम विकसित करने वाले संगठनों के लिए अंतरराष्ट्रीय आचार संहिता के कार्यान्वयन का समर्थन करने के लिए एक ब्रांड विकसित करने की घोषणा की गई।
  • G7 समूह के सदस्य देश हैं- इटली, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, जापान, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका ।
  • इसकी स्थापना वर्ष 1975 में तेल संकट के प्रतिक्रियास्वरूप की गई थी।