असम में मुख्यमंत्री निजुत मोइना योजना का शुभारंभ

  • 15 Jun 2024

12 जून, 2024 को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बाल विवाह पर अंकुश लगाने के लिए 'मुख्यमंत्री निजुत मोइना' (Mukhya Mantri Nijut Moina) योजना की शुरुआत की।

  • इसका उद्देश्य मैट्रिकुलेशन के बाद समग्र सकल नामांकन अनुपात को बढ़ाना और बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को खत्म करने में मदद करना है।
  • इस योजना के अंतर्गत कक्षा 11 से स्नातकोत्तर तक की सभी छात्राओं को मासिक वजीफा प्रदान किया जाएगा।
  • यह वित्तीय सहायता लड़कियों की आर्थिक स्थिति पर ध्यान दिए बिना दी जाएगी, लेकिन विधायकों की बेटियों और निजी संस्थानों में पढ़ने वाली लड़कियों को इस योजना से बाहर रखा गया है।
  • मुख्यमंत्री ने कक्षा 12 की परीक्षा में 75% से अधिक अंक लाने वाले लड़के और लड़कियों के लिए आनंदोराम बोरूआ योजना के तहत 10,000 रुपये के एकमुश्त अनुदान की भी घोषणा की।