AIM-ICDK वॉटर चैलेंज 4.0

  • 13 Jun 2024

10 जून, 2024 को नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन (AIM) द्वारा भारत में नवाचार और धारणीयता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘AIM-ICDK वॉटर चैलेंज 4.0’ की शुरुआत की गई।

  • नीति आयोग द्वारा इस अवसर पर 'इनोवेशन फॉर यू' हैंडबुक के पांचवें संस्करण की भी शुरुआत की गई।
  • AIM-ICDK वॉटर चैलेंज 4.0 भारत में रॉयल डेनिश दूतावास में इनोवेशन सेंटर डेनमार्क (आईसीडीके) के साथ एक सहयोगात्मक प्रयास है।
  • इस पहल के तहत भारत से चयनित टीमें वैश्विक नेक्स्ट जनरेशन डिजिटल एक्शन कार्यक्रम में भाग लेंगी, जिसमें 9 देशों (डेनमार्क, घाना, केन्या, कोरिया, तंजानिया, दक्षिण अफ्रीका, घाना, कोलंबिया और मैक्सिको) के अग्रणी विश्वविद्यालयों और नवाचार केंद्रों की युवा प्रतिभाओं के साथ भागीदारी की जाएगी।
  • प्रतिभागियों को डेनमार्क सरकार द्वारा वित्तपोषित 30 से 31 अक्टूबर, 2024 तक कोपेनहेगन में होने वाली डिजिटल टेक समिट में नवाचारों को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।