नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नियुक्त

  • 10 Jun 2024

9 जून, 2024 को नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत के प्रधानमंत्री के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई, जिसके साथ ही प्रधानमंत्री के रूप में उनके तीसरे कार्यकाल की शुरुआत हुई।

  • वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी ने 15वें प्रधानमंत्री के रूप में अपने पहले कार्यकाल की शुरूआत की थी।
  • भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु के पश्चात नरेंद्र मोदी लगातार तीसरे कार्यकाल हेतु शपथ लेने वाले दूसरे भारतीय प्रधानमंत्री बन गए है।
  • प्रधानमंत्री के साथ 71 कैबिनेट सदस्यों, जिसमें 30 कैबिनेट मंत्री, 36 राज्य मंत्री एवं 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) शामिल है, ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।
  • विदेशी नेताओं में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।