उच्च-रिज़ॉल्यूशन थर्मल इमेजिंग मिशन : TRISHNA

  • 08 Jun 2024

5 जून, 2024 को इसरो ने ‘उच्च-रिज़ॉल्यूशन प्राकृतिक संसाधन आकलन के लिए थर्मल इन्फ्रारेड इमेजिंग सैटेलाइट’ (TRISHNA) मिशन का विवरण प्रदान किया।

  • TRISHNA (Thermal infraRed Imaging Satellite for High-resolution Natural Resource Assessment) मिशन इसरो एवं फ्रांस के नेशनल सेंटर फॉर स्पेस स्टडीज (CNES) के मध्य एक सहयोगात्मक प्रयास है।
  • इस आगामी मिशन का उद्देश्य स्थलीय जल तनाव, जल उपयोग को मापने के लिए महाद्वीपीय जैवमंडल के ऊर्जा एवं जल बजट की विस्तृत निगरानी तथा तटीय एवं अंतर्देशीय जल की गुणवत्ता और गतिशीलता का उच्च-रिज़ॉल्यूशन अवलोकन करना है।
  • इस मिशन को 5 वर्ष की परिचालन अवधि के लिए डिज़ाइन किया गया है।
  • यह CNES के थर्मल इन्फ्रा-रेड (TIR) एवं ISRO द्वारा विकसित विज़िबल-नियर इन्फ्रा-रेड-शॉर्ट वेव इन्फ्रा-रेड (VNIR-SWIR) पेलोड से सुसज्जित है।
  • यह उपग्रह 761 किमी. की ऊंचाई पर सूर्य-समकालिक कक्षा में संचालित होगा।
  • यह भूमि और तटीय क्षेत्रों के लिए 57 मीटर और महासागरीय और ध्रुवीय क्षेत्रों के लिए 1 किमी. का स्थानिक रिज़ॉल्यूशन प्रदान करेगा।