C-DOT को संयुक्त राष्ट्र WSIS 2024 का "चैंपियन पुरस्कार"

  • 07 Jun 2024

हाल ही में, सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DOT) को संयुक्त राष्ट्र के वर्ल्ड समिट ऑन द इन्फॉर्मेशन सोसाइटी (WSIS) 2024 के "चैंपियन पुरस्कार" (Champion Award) से सम्मानित किया गया।

  • C-DOT को यह पुरस्कार “सेल ब्रॉडकास्ट इमरजेंसी अलर्टिंग के जरिये मोबाइल-सक्षम आपदा लचीलेपन" परियोजना के लिए प्रदान किया गया है।
  • ‘वर्ल्ड समिट ऑन द इन्फॉर्मेशन सोसाइटी (WSIS)+20 फोरम 2024’ अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) द्वारा आयोजित एक उच्च स्तरीय कार्यक्रम है।
  • इसका आयोजन 27-31 मई, 2024 के मध्य जिनेवा, स्विट्जरलैंड में किया गया।
  • C-DOT का स्वदेशी और स्वचालित सेल ब्रॉडकास्ट इमरजेंसी अलर्टिंग प्लेटफ़ॉर्म, सेलुलर नेटवर्क के माध्यम से मोबाइल फ़ोन पर लगभग वास्तविक समय में जीवन रक्षक आपातकालीन अलर्ट देने का कार्य करता है।
  • इस स्वदेशी, लागत प्रभावी और स्वचालित प्रणाली ने बहु-भाषा समर्थन के साथ 'भू-लक्षित बहु-जोखिम चेतावनी' को सक्षम किया है, जिससे आपदा जोखिम प्रबंधन गतिविधियों की समग्र दक्षता में सुधार हुआ है।