इसरो का कम्प्यूटेशनल फ्लुइड डायनेमिक्स सॉफ्टवेयर : प्रवाह

  • 06 Jun 2024

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा हाल ही में कम्प्यूटेशनल फ्लुइड डायनेमिक्स (CFD) सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है, जिसका नाम "पैरेलल RANS सॉल्वर फॉर एयरोस्पेस व्हीकल एयरो-थर्मो-डायनामिक एनालिसिस" (praVaHa) रखा गया है।

  • इस सॉफ़्टवेयर को इसरो के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) में विकसित किया गया है।
  • प्रवाह का व्यापक पैमाने पर उपयोग गगनयान कार्यक्रम में मानव-उड़ान योग्य प्रक्षेपण वाहनों जैसे- एचएलवीएम3 (HLVM3), क्रू एस्केप सिस्टम (CES) और क्रू मॉड्यूल (CM) के वायुगतिकीय विश्लेषण के लिए किया गया है।
  • यह सॉफ्टवेयर शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी प्रयोगशालाओं के साथ सहयोगात्मक विकास का समर्थन करने के लिए पर्याप्त रूप से सुरक्षित और लचीला है।
  • इसके अलावा, इस सॉफ्टवेयर से मिसाइलों, विमानों और रॉकेटों के डिजाइन में लगे अकादमिक और अन्य संस्थानों को जटिल वायुगतिकीय समस्याओं का समाधान खोजने में मदद मिलने की उम्मीद है।