अमेरिका द्वारा ‘मिनटमैन III' ICBM का परीक्षण

  • 05 Jun 2024

4 जून, 2024 को संयुक्त राज्य अमेरिका ने हथियार रहित 'मिनटमैन III' अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल' (Minuteman III ICBM) का परिचालन परीक्षण किया।

  • एक पुनः प्रवेश वाहन (Re-Entry Vehicle) से सुसज्जित इस मिसाइल का परीक्षण कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से किया गया ।
  • यह परीक्षण ‘एयर फोर्स ग्लोबल स्ट्राइक कमांड एयरमैन’ की एक संयुक्त टीम द्वारा ‘स्पेस फोर्स गार्डियंस’ की सहायता से किया गया।
  • परीक्षण का उद्देश्य अमेरिका की परमाणु निवारक क्षमता का प्रदर्शन करना था।
  • अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम ऐसी मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता 5,500 किलोमीटर से अधिक होती है।