भारत ने कोलंबो प्रक्रिया की अध्यक्षता ग्रहण की

  • 04 Jun 2024

हाल ही में, भारत ने वर्ष 2024-26 के लिए कोलंबो प्रक्रिया (Colombo Process) की अध्यक्षता ग्रहण की। कोलंबो प्रक्रिया एशिया के 12 सदस्य देशों का एक क्षेत्रीय परामर्श मंच है।

  • कोलंबो प्रक्रिया एक क्षेत्रीय परामर्श प्रक्रिया है और यह एशिया में मूल देशों के लिए विदेशी रोजगार और संविदात्मक श्रम के प्रबंधन पर परामर्श के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करती है।
  • यह विदेशी रोजगार पर सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान के लिए एक मंच के रूप में कार्य करती है।
  • कोलंबो प्रक्रिया की उद्घाटन बैठक वर्ष 2003 में श्रीलंका के कोलम्बो में हुई थी।
  • इस प्रक्रिया का समन्वय जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र में सदस्य देशों के स्थायी मिशनों के माध्यम से किया जाता है।
  • इस प्रक्रिया को मंत्रिस्तरीय परामर्श द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जिसमें भाग लेने वाले देशों के मंत्रियों द्वारा सिफारिशों और कार्य योजनाओं पर चर्चा की जाती है तथा उन्हें अपनाया जाता है।