विलियम लाई चिंग-ते ताइवान के राष्ट्रपति

  • 24 May 2024

20 मई, 2024 को विलियम लाई चिंग-ते (William Lai Ching-te) ने ताइवान के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।

  • इन्होंने निवर्तमान राष्ट्रपति त्साई-इंग वेन (Tsai Ing-wen) का स्थान लिया। इस अवसर पर हसियाओ बी-खिम (Hsiao Bi-khim) ने भी देश के उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली।
  • नवनिर्वाचित राष्ट्रपति लाई चिंग-ते, त्साई-इंग वेन प्रशासन के तहत उपराष्ट्रपति थे।
  • ताइपे में आयोजित समारोह में 29 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए, जिनमें प्रशांत, मध्य अमेरिका और होली सी (Vatican City) में ताइवान के अंतिम 12 राजनयिक सहयोगी शामिल हैं।
  • राष्ट्रपति विलियम लाई चिंग-ते ने कहा है कि चीन को ताइवान के खिलाफ अपनी आक्रामकता रोकनी चाहिए और उनका प्रशासन “ताइवान जलडमरूमध्य में शांति और स्थिरता बनाए रखने” का प्रयास करेगा।