अपतटीय खनन पर कार्यशाला का आयोजन

  • 17 May 2024

15 मई, 2024 को खान मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में अपतटीय खनन (Offshore Mining) पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

  • इस कार्यशाला का विषय था- "डाइविंग डीप: हार्नेसिंग द रिचेस ऑफ ओशन मिनरल्स" (Diving Deep: Harnessing the Riches of ocean minerals)।
  • कार्यशाला में केंद्र सरकार के अन्य मंत्रालयों तथा विभागों और विभिन्न राज्य सरकारों के अधिकारियों, सरकारी संगठनों, सार्वजनिक उपक्रमों तथा खनन कंपनियों के सदस्यों और उद्योग संघों से जुड़े लोगों ने भी भाग लिया।
  • इस कार्यशाला के दौरान भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय, राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान, गोवा और राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान, चेन्नई के विशेषज्ञों द्वारा सत्र आयोजित किए गए।
  • खान मंत्रालय ने बताया कि चूना-मिट्टी, पॉलीमेटेलिक नोड्यूल (कोबाल्ट और निकल जैसे महत्वपूर्ण खनिज युक्त) और निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाले रेत के खनन के लिए भारत के विशेष आर्थिक क्षेत्र में कुछ पहचाने गए अपतटीय खनिज ब्लॉकों की नीलामी की जाएगी।