Question : ‘गुजराल डॉक्ट्रिन (सिद्धांत) का क्या अर्थ है? इसके विशिष्ट सिद्धांतों को लिखिये।
(1997)
Answer : गुजराल डॉक्ट्रिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल द्वारा प्रवर्तित एक सिद्धांत है, जो पड़ोसी देशों से संबंध सुधारने, उनके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने, द्विपक्षीय विवादों का शांतिपूर्ण निपटारा करने, एक-दूसरे की अखंडता एवं प्रभुसत्ता का सम्मान करने आदि पर बल देता है।