सऊदी अरब ने लॉन्च किया नेशनल इंप्रफ्रास्ट्रक्चर फ़ंड
सऊदी अरब ने अगले दशक में परियोजनाओं में 200 अरब रियाल निवेश करने के लिए 25 अक्टूबर, 2021 को ‘नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड’ (National infrastructure fund) लॉन्च किया।
महत्वपूर्ण तथ्यः नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड जल, परिवहन, ऊर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य, डिजिटल अवसंरचना और संचार में निवेश करेगा।
- यह फंड निजीकृत बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के वित्तपोषण के साथ-साथ इन परियोजनाओं के लिए निवेश के अवसर पैदा करेगा।
- एनडीएफ ने विशेष वित्तीय संस्थानों और फंडों के प्रबंधन और शासन में अंतरराष्ट्रीय सर्वोत्तम प्रथाओं को लागू करने के लिए फंड की स्थापना पर सलाह देने के लिए ‘ब्लैकरॉक’ के साथ साझेदारी की है।