हरित पोत रीसाइक्लिंग, वाहन स्क्रैपिंग पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

12 सितंबर, 2022 को केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने गांधीनगर में ‘हरित पोत रीसाइक्लिंग और वाहन स्क्रैपिंग’ पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित किया।

उद्देश्यः पुराने और अनुपयुक्त वाहनों को स्क्रैप करना।

  • दो सत्रें में आयोजित इस सम्मेलन का पहला सत्र जहाज पुनर्चक्रण अधिनियम ‘भारत में जहाज पुनर्चक्रण उद्योग और अनुपालन’ पर जीएमबी की भूमिका, एचकेसी और यूरोपीय संघ के पोत पुनर्चक्रण विनियमन के अनुपालन और सुरक्षित तथा टिकाऊ रीसाइक्लिंग पर केंद्रित था।
  • जबकि दूसरा सत्र वाहन कबाड़ नीति पर था, जिसमें इस नीति का अवलोकन किया गया। इस सत्र में शिप ब्रेकिंग यार्ड की क्षमताओं को वाहन स्क्रैपिंग के केंद्र के रूप में भी प्रदर्शित किया गया।

GK फ़ैक्ट

  • गुजरात में 48 छोटे और एक बड़ा बंदरगाह है।
  • गुजरात में ‘अलंग’ दुनिया का सबसे बड़ा शिप ब्रेकिंग यार्ड है।
  • बंदरगाह क्षेत्र का निजीकरण करने वाला गुजरात भारत का पहला राज्य है।

राष्ट्रीय परिदृश्य