खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी)

10 सितंबर, 2022 को विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने खाड़ी सहयोग परिषद (Gulf Cooperation Council: GCC) के महासचिव नाएफ फलह मुबारक अल-हजरफ के साथ भारत और खाड़ी सहयोग परिषद के बीच ‘परामर्श तंत्र’ विकसित करने के हेतु सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किए।

जीसीसी

स्थापनाः 4 फरवरी, 1981

उद्देश्यः विभिन्न क्षेत्रें में सदस्य देशों के बीच सहयोग और समन्वय विकसित करने के नीतियों का प्रस्ताव, सिफारिशें, अध्ययन और परियोजनाएं तैयार करना।

  • सहयोग परिषद की स्थापना, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, सऊदी अरब, ओमान, कतर और कुवैत के बीच संपर्क एक समझौते के आधार पर किया गया था।

राष्ट्रीय परिदृश्य