खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी)
10 सितंबर, 2022 को विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने खाड़ी सहयोग परिषद (Gulf Cooperation Council: GCC) के महासचिव नाएफ फलह मुबारक अल-हजरफ के साथ भारत और खाड़ी सहयोग परिषद के बीच ‘परामर्श तंत्र’ विकसित करने के हेतु सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किए।
जीसीसी
स्थापनाः 4 फरवरी, 1981
उद्देश्यः विभिन्न क्षेत्रें में सदस्य देशों के बीच सहयोग और समन्वय विकसित करने के नीतियों का प्रस्ताव, सिफारिशें, अध्ययन और परियोजनाएं तैयार करना।
- सहयोग परिषद की स्थापना, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, सऊदी अरब, ओमान, कतर और कुवैत के बीच संपर्क एक समझौते के आधार पर किया गया था।
राष्ट्रीय परिदृश्य
- 1 राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी)
- 2 संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
- 3 भारतीय बैंक संघ
- 4 यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फ़ॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID)
- 5 संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ)
- 6 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास
- 7 शंघाई सहयोग संगठन
- 8 राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण
- 9 वन लाइनर समसामयिकी
- 10 देश के सबसे बड़े रबर बांध ‘गयाजी बांध’ का उद्घाटन
- 11 भारत का पहला NEP 2020 अनुपालन लॉ स्कूल
- 12 पांग-ल्हाबसोल त्यौहार
- 13 ‘रक्तदान शिविर’ उद्घाटन
- 14 भारत का पहला स्वच्छ सुजल प्रदेश
- 15 राज्यों के पर्यटन मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन
- 16 स्वच्छ अमृत महोत्सव
- 17 केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन
- 18 तीन शहर यूनेस्को ग्लोबल नेटवर्क ऑफ़ लर्निंग सिटीज में शामिल
- 19 महिला कर्मचारियों को 60 दिनों का विशेष मातृत्व अवकाश
- 20 हैदराबाद मुक्ति दिवस
- 21 होम्योपैथी के गौरव के लिए विश्व स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन
- 22 स्वस्थ सबल भारत सम्मेलन
- 23 30वीं दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद बैठक
- 24 एआईसीटीई और एडोब के मध्य समझौता
- 25 5वां राष्ट्रीय पोषण माह
- 26 नुआ खाई उत्सव
- 27 राष्ट्रीय एमएसएमई रक्षा सम्मेलन
- 28 राखीगढ़ी में विश्व का सबसे बड़ा संग्रहालय
- 29 दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने गौतम अडानी
- 30 ‘मिशन अमृत सरोवर’ में उत्तर प्रदेश शीर्ष
- 31 भारत का पहला वानिकी विश्वविद्यालय
- 32 हरित पोत रीसाइक्लिंग, वाहन स्क्रैपिंग पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन
- 33 IBM क्वांटम में शामिल पहला भारतीय संस्थान
- 34 दुनिया का पहला संस्कार केंद्र
- 35 राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर