देश के 50% ग्रामीण घरों में पहुंचा हर घर जल
हाल ही में जल शक्ति मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत ने 50 प्रतिशत ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचाने की उपलब्धि हासिल कर ली है।
- मंत्रालय के अनुसार गोवा, तेलंगाना, अंडमान एवं निकोबार द्वीप, दादरा एवं नगर हवेली, दमन एवं दीव, पुडुचेरी और हरियाणा ने पहले ही 100 प्रतिशत घरों तक पानी के कनेक्शन देने की उपलब्धि हासिल कर ली है।
- पंजाब, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और बिहार में 90 प्रतिशत से अधिक घरों तक पानी के कनेक्शन हैं और वे ‘हर घर जल’ का दर्जा हासिल करने की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।
जल जीवन मिशन
- जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक सभी ग्रामीण घरों में, कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन (Functional House Tap Connections- FHTC) के माध्यम से प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 55 लीटर जल की आपूर्ति की परिकल्पना की गई है।
- इस मिशन को जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले पेयजल और स्वच्छता विभाग द्वारा लागू किया जा रहा है।
- जल जीवन मिशन, जल के प्रति सामुदायिक दृष्टिकोण पर आधारित है और इसके तहत मिशन के प्रमुख घटक के रूप में व्यापक जानकारी, शिक्षा और संवाद को शामिल किया गया है।
- इस मिशन का लक्ष्य जल के लिए एक जन-आंदोलन तैयार करना है, जिसके द्वारा यह हर किसी की प्राथमिकता में शामिल हो जाए।
मिशन के उद्देश्य
- प्रत्येक ग्रामीण परिवार को कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन (FHTC) प्रदान करना;
- गुणवत्ता की कमी वाले, सूखा प्रवण, रेगिस्तानी क्षेत्रों तथा आदर्श संसद ग्राम योजना (SAGY) के अंतर्गत आने वाले गांवों को कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन (FHTC) उपलब्ध कराने के संदर्भ में प्राथमिकता प्रदान करना;
- स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों, ग्राम पंचायत भवनों, स्वास्थ्य केंद्रों, कल्याण केंद्रों और सामुदायिक भवनों को कार्यात्मक नल कनेक्शन प्रदान करना; नकद एवं स्वैच्छिक श्रम (श्रमदान) के माध्यम से स्थानीय समुदाय के बीच स्वैच्छिक स्वामित्व को बढ़ावा देना;
- सुरक्षित पेयजल के विभिन्न पहलुओं तथा इसके महत्व के संदर्भ में विभिन्न हितधारकों की भागीदारी सुनिश्चित करना।
राष्ट्रीय परिदृश्य
- 1 शंघाई सहयोग संगठन
- 2 डब्ल्यूटीओ का 12वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन 2022
- 3 फ़ाइनेंशियल एक्शन टास्क फ़ोर्स
- 4 नाटो की बैठक
- 5 एनएचएआई (NHAI) का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
- 6 न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) का क्षेत्रीय कार्यालय
- 7 बिम्सटेक का 25वां स्थापना दिवस
- 8 अंतरराज्यीय परिषद का पुनर्गठन
- 9 वन लाइनर सामयिकी
- 10 डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा
- 11 बांध सुरक्षा अधिनियम, 2021
- 12 ज्योतिर्गमय उत्सव
- 13 उच्च न्यायालयों में नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति
- 14 राष्ट्रीय योग ओलंपियाड - 2022
- 15 अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक उत्सव ‘उनमेश’
- 16 राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण, 2021
- 17 अटल न्यू इंडिया चैलेंज 2.0
- 18 रेलवे का पुनर्गठन
- 19 राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद की बैठक
- 20 मुख्य सचिवों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन
- 21 बहुभाषावाद पर भारत-प्रायोजित प्रस्ताव
- 22 तुकाराम शिला मंदिर
- 23 आयुर्वेद आहार
- 24 बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो 2022
- 25 राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सर्विस डिलीवरी असेसमेंट रिपोर्ट
- 26 बाल श्रम उन्मूलन सप्ताह
- 27 कालिका माता मंदिर
- 28 राष्ट्रीय वायु खेल नीति 2022
- 29 स्वच्छ सर्वेक्षण 2023
- 30 राष्ट्रीय महिला विधायक सम्मेलन 2022
- 31 लाइफ़स्टाइल फ़ॉर द एनवायरमेंट-लाइफ़ मूवमेंट
- 32 शिक्षा मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन