नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया स्नूकर ओपन-2023
पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) केलक्ष्मण रावत ने नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया स्नूकर ओपन क्राउन 2023 जीता है।
महत्वपूर्ण तथ्य-
- रावत ने सर्वश्रेष्ठ ऑफ 17 फ्रेम फाइनल में साथी पीएसपीबी चैलेंजर आदित्य मेहता को 9-6 से हराया। लक्ष्मण रावत टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में सौरव कोठारी से हारकर उपविजेता रहे थे।
- दो-तीन साल बाद रावत का यह पहला बड़ा खिताब है।
एनएससीआई स्नूकर ओपन क्राउन
- एनएससीआई स्नूकर ओपन क्राउन नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (एनएससीआई) द्वारा आयोजित एक स्नूकर टूर्नामेंट है। भारतीय स्नूकर में यह टूर्नामेंट एक प्रमुख खिताब माना जाता है।
खेल परिदृश्य
- 1 वनलाइनर समसामयिकी
- 2 शुभमन गिल का एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक
- 3 आईसीसी के 2022 की टी20 टीम की घोषणा
- 4 श्रीलंका को हराकर भारत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
- 5 हॉकी विश्व कप 2023
- 6 पृथ्वी शॉ का रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक
- 7 खेलो इंडिया महिला राष्ट्रीय खो खो लीग
- 8 फ्रांस के फुटबॉल कप्तान ह्यूगो लोरिस का संन्यास
- 9 नोवाक जोकोविच ने एडिलेड इंटरनेशनल वन खिताब जीता
- 10 BCCI ने 2022 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की
- 11 विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में कोनेरू हम्पी ने रजत पदक जीता
- 12 ब्राजील के फुटबॉल स्टार प्लेयर पेले का निधन
- 13 राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी में लवलीना बोरगोहेन और निकहत जरीन को स्वर्ण पदक