BCCI ने 2022 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) तीनों फॉर्मेट में 2022 के सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की है।
- बीसीसीआई ने हर प्रारूप के दो-दो इंडियन प्लेयर्स को चुना है, जिसमें एक बल्लेबाज और दूसरा गेंदबाज है।
महत्वपूर्ण तथ्य-
- विकेटकीपर एवं बल्लेबाज ऋषभ पंत और गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टेस्ट में नामित किया गया है।
- पंत ने 7 मुकाबलों में 61.81 की औसत से 680 रन बनाए और उनका उच्चतम स्कोर 146 रन रहा, दूसरी ओर, गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पांच मैचों में 22 विकेट लिए। वनडे प्रारूप में श्रेयस अय्यर को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, जबकि मोहम्मद सिराज को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज घोषित किया गया है।
- अय्यर ने 17 मैचों में नाबाद 113 के उच्चतम स्कोर के साथ 724 रन बनाए, जबकि सिराज ने 50 ओवर के प्रारूप में 15 मैचों में 24 विकेट लिए हैं।
- टी20 में बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को नामित किया गया है।
- सूर्य कुमार ने 31 मैचों में 117 के उच्चतम स्कोर के साथ 1,164 रन बनाए, जबकि भुवनेश्वर ने 32 मैचों में 37 विकेट लिए।
खेल परिदृश्य
- 1 वनलाइनर समसामयिकी
- 2 नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया स्नूकर ओपन-2023
- 3 शुभमन गिल का एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक
- 4 आईसीसी के 2022 की टी20 टीम की घोषणा
- 5 श्रीलंका को हराकर भारत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
- 6 हॉकी विश्व कप 2023
- 7 पृथ्वी शॉ का रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक
- 8 खेलो इंडिया महिला राष्ट्रीय खो खो लीग
- 9 फ्रांस के फुटबॉल कप्तान ह्यूगो लोरिस का संन्यास
- 10 नोवाक जोकोविच ने एडिलेड इंटरनेशनल वन खिताब जीता
- 11 विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में कोनेरू हम्पी ने रजत पदक जीता
- 12 ब्राजील के फुटबॉल स्टार प्लेयर पेले का निधन
- 13 राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी में लवलीना बोरगोहेन और निकहत जरीन को स्वर्ण पदक