आईसीसी के 2022 की टी20 टीम की घोषणा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 23 जनवरी को पुरुष और महिला क्रिकेट दोनों के लिए वर्ष 2022 की टी20 टीम ऑफ द ईयर की घोषणा की है।

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • आईसीसी ने पुरुष और महिला दोनों टीमों में 11 खिलाड़ियों को चुना है।
  • पुरुषों की टी20 टीम में भारत से तीन, इंग्लैंड और पाकिस्तान से दो-दो और न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, श्रीलंका और आयरलैंड से एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं।
  • पुरुषों की टी20 टीम का कप्तान इंग्लैंड के जोस बटलर को, जबकि महिला टीम की कप्तान न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन को बनाया गया है।
  • पुरुष टीम में भारत के तीन खिलाड़ी, जबकि महिला टीम में भारत के 4 खिलाड़ी जगह बनाने में सफल रहे हैं।
  • पुरुष टीम में भारत के तीन खिलाड़ी विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांडड्ढा हैं।
  • महिला टीम में भारत की स्मृति मंधाना, रिचा घोष, दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह को मौका मिला है।

पुरुषों की टी20 टीम

महिलाओं की टी20 टीम

जोस बटलर कप्तान-विकेटकीपर

सोफी डिवाइन (कप्तान)

मोहम्मद रिजवान

स्मृति मंधाना

विराट कोहली

बेथ मूनी

सूर्यकुमार यादव

ऐश गार्डनर

ग्लेन फिलिप्स

ताहलिया मैक्ग्राथ

सिकंदर रजा

निदा डार

हार्दिक पांडड्ढा

दीप्ति शर्मा

सैम करन

ऋचा घोष (विकेटकीपर)

वनिन्दू हसरंगा

सोफी एक्लेस्टोन

हारिस रऊफ

इनोका राणावीरा

जोशुआ लिटिल

रेणुका सिंह

आईसीसी अवॉर्ड्स-2022 विनर

आईसीसी ने वर्ष 2022 के सभी अवार्ड्स विजेताओं की घोषणा की है-

अवार्ड्स

विजेता

देश

आईसीसीइमर्जिंग वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर

रेणुका सिंह

भारत

आईसीसी इमर्जिंग मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर

मार्को जानसन

दक्षिण अफ्रीका

आईसीसी मेन्स एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर

गेरहार्ड इरास्मस

नामीबिया

आईसीसी महिला एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर

ईशा ओझा

यूएई

आईसीसी मेन्स T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर

सूर्यकुमार यादव

भारत

आईसीसी महिला T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर

ताहलिया मैकग्राथ

ऑस्ट्रेलिया

आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर (सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी)

बाबर आजम

पाकिस्तान

आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर

नैट साइवर

इंग्लैंड

आईसीसी मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर

बेन स्टोक्स

इंग्लैंड

आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर (राचेल हीहो फ्रिलंट ट्रॉफी)

नैट साइवर

इंग्लैंड

आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड

आसिफ शेख

नेपाल

आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर (डेविड शेफर्ड ट्रॉफी)

रिचर्ड इलिंगवर्थ

इंग्लैंड

खेल परिदृश्य