शुरूआतः इस योजना की शुरुआत वर्ष 2007 में की गई थी, जिसे 1 अप्रैल, 2016 को संशोधित किया गया।
उद्देश्यः वाणिज्यिक यौन शोषण के लिए महिलाओं और बच्चों का अवैध व्यापार रोकने, पीडि़तों के बचाव को सुगम बनाने तथा उनको सुरक्षित अभिरक्षा में रऽने, बुनियादी सुविधाओं/जरूरतों की व्यवस्था करते हुए पुनर्वास सेवाएं प्रदान करना, परिवार एवं समाज में पीडि़तों के एकीकरण को एवं, पीडि़तों के सीमा-पारीय प्रत्यर्पण को सुगम बनाना है।
योजना के घटकः निवारण, बचाव, पुनर्वास, पुनः एकीकरण तथा वाणिज्यिक यौन शोषण हेतु अवैध व्यापार के पीडि़तों का प्रत्यर्पण।
नारी शक्ति पुरस्कार
|