गठनः इसका गठन 11 अप्रैल, 1989 को किया गया था। इस आयोग में एक अध्यक्ष, चार पूर्णकालिक सदस्य, जो कि दूरसंचार विभाग में भारत सरकार के पदेन सचिव हैं तथा चार अंशकालिक सदस्य हैं, जो कि सम्बंधित विभागों में भारत सरकार के सचिव हैं।
कार्यः नीति निर्माण, कार्य-निष्पादन की समीक्षा, लाइसेंसिंग, वायरलैस स्पैक्ट्रम प्रबंधन, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की प्रशासनिक मोनिटरिंग, अनुसंधान और विकास तथा उपस्कर का मानकीकरण/विधिमान्यकरण तथा अंतरराष्ट्रीय संबंध शामिल है।