उत्पादन संबद्ध प्रोत्साहन योजना

दूरसंचार विभाग ने डिजाइन-आधारित विनिर्माण को सुगम बनाने के लिए उत्पादन संबद्ध प्रोत्साहन योजना में संशोधन किया गया है। इसके साथ ही मौजूदा प्रोत्साहन दरों के ऊपर 1 प्रतिशत की अतिरिक्त प्रोत्साहन दर का भी प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है।

  • इस योजना के तहत 4,000 करोड़ रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का प्रस्ताव है।
  • केन्द्रीय बजट वर्ष 2022-23 में मौजूदा उत्पादन संबद्ध प्रोत्साहन योजना के भाग के रूप में डिजाइन आधारित विनिर्माण के लिए एक योजना शुरू करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था, जिसका उद्देश्य 5G के लिए एक मजबूत इकोसिस्टम निर्मित करना था।
  • डिजाइन आधारित विनिर्माण योजना घरेलू और वैश्विक कंपनियों सहित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम (MSMEs) उद्यमों और गैर- MSMEs दोनों के लिए खुली है।