सितंबर, 2022 को भारतीय नौसेना के लिए 3,510 टन के अनुमानित भार के साथ तारागिरि नामक फ्रीगेट का जलावतरण किया गया। यह प्रोजेक्ट 17ए (Project 17A) के तहत निर्मित फ्रीगेट है, जिसे रडार-शोषक कोटिंग्स (radar-absorbent coatings) के माध्यम से ‘स्टेल्थ’ क्षमताओं से युक्त बनाया गया है।
मुख्य बिंदुः इसे मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) द्वारा निर्मित किया गया है तथा भारतीय नौसेना के इन-हाउस डिजाइन संगठन, ब्यूरो ऑफ नेवल डिजाइन द्वारा डिजाइन किया गया है।
प्रोजेक्ट 17A प्रोजेक्ट 17A के तहत सात स्टील्थ फ्रिगेट का निर्माण किया जाना है तथा प्रोजेक्ट 17A की कुल अनुमानित कीमत करीब 25,700 करोड़ रुपये है। इन सात में से तीन युद्धपोतों को कोलकाता स्थित गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) द्वारा बनाया जा रहा है।
|