अग्नि-3 परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल

नवंबर, 2022 को भारत ने ओडिशा स्थित अब्दुल कलाम द्वीप से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (Intermediate Range Ballistic Missile) अग्नि-3 का सफल प्रक्षेपण किया।

  • अग्नि-3 बैलिस्टिक मिसाइल सशस्त्र बलों के शस्त्रगार में पहले से ही शामिल की जा चुकी है, जो भारत को प्रभावी रक्षा क्षमता प्रदान करती है।

मुख्य बिंदुः वर्तमान अग्नि-3 मिसाइल का परीक्षण नियमित उपयोगकर्ता प्रशिक्षण प्रक्षेपण का एक हिस्सा था, जो सामरिक बल कमान (Strategic Forces Command) के तत्वावधान में किया जाता है।

  • अग्नि-3 का यह परीक्षण एक पूर्व निर्धारित सीमा के अंदर सभी परिचालन मानकों की जांच के लिए किया गया था। इसने सभी मानकों को पूरा किया।
  • अग्नि-3 का पहली बार परीक्षण 9 जुलाई, 2006 को किया गया था, हालांकि, यह एक सफल प्रक्षेपण नहीं था।
  • इस मिसाइल ने अपनी प्रथम सफल परीक्षण उड़ान 2007 में सफलतापूर्वक पूरी की। वर्ष 2008 में इस मिसाइल ने अपने लगातार तीसरे प्रक्षेपण में निर्धारित मानकों के अनुसार सफल प्रदर्शन किया।