सारथी मोबाइल ऐप

जनवरी 2022 में सेबी ने निवेशकों को शिक्षित करने वाला एक मोबाइल एप साrथी लॉन्च किया है।

उद्देश्य : निवेशकों के बीच प्रतिभूति बाज़ार की बुनियादी अवधारणाओं के बारे में जागरूकता पैदा करना है।

  • यह एप केवाईसी प्रक्रिया, व्यापार और निपटान, म्यूचुअल फंड (एमएफ), हालिया बाज़ार के विकास, निवेशक शिकायत निवारण तंत्र आदि के बारे में भी बताएगा।