‘भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड’ (SEBI) ने ‘ब्लू बॉण्ड्स’ की अवधारणा प्रस्तुत की है। इसे संधारणीय वित्त की एक विधा के रूप में प्रस्तावित किया गया है। ब्लू बॉण्ड को स्वस्थ महासागरों और नीली अर्थव्यवस्थाओं के लिए निवेश का समर्थन करने हेतु जारी किया जाएगा।