​ब्लू बॉण्ड्स (Blue Bonds)

‘भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड’ (SEBI) ने ‘ब्लू बॉण्ड्स’ की अवधारणा प्रस्तुत की है। इसे संधारणीय वित्त की एक विधा के रूप में प्रस्तावित किया गया है। ब्लू बॉण्ड को स्वस्थ महासागरों और नीली अर्थव्यवस्थाओं के लिए निवेश का समर्थन करने हेतु जारी किया जाएगा।

  • नीली अर्थव्यवस्था का आशय आर्थिक संवृद्धि, बेहतर आजीविका और रोजगार के लिए समुद्री संसाधनों का संधारणीय उपयोग करने वाली अर्थव्यवस्था से है।
  • ब्लू बॉण्ड्स, नीली अर्थव्यवस्था का समर्थन करने के लिए निजी क्षेत्र से पूंजी जुटाने का अवसर प्रदान करता है।
  • भारत, नीली अर्थव्यवस्था के विभिन्न पहलुओं जैसे समुद्री संसाधन खनन, सतत मत्स्यन, राष्ट्रीय अपतटीय पवन ऊर्जा नीति आदि में ब्लू बॉण्ड्स का उपयोग कर सकता है।