​​उच्च शिक्षा संस्थानों (HEL) में अनुसंधाान एवं विकास प्रकोष्ठ (RDC)

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने नई शिक्षा नीति-2020 के प्रावधानों के अनुरूप उच्च शिक्षा संस्थानों (एचईआई) में अनुसंधान एवं विकास सेल (आरडीसी) की स्थापना के लिए पहल का प्रारंभ किया है, जिसमें गुणवत्ता अनुसंधान को बढ़ावा देकर ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने में सार्थक योगदान दिया जा सके।

  • इसके लिए मार्च 2022 में दिशा-निर्देश जारी किए गए थे, जिसमें शोध उत्पादकता बढ़ाने; स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उद्योग, सरकार, समुदाय - आधारित संगठनों और एजेंसियों में सहयोग के प्रोत्साहन तथा संसाधनों व निधिकरण के माध्यम से अनुसंधान तक की पहुंच को सुगम बनाने के लिए अनुकूल वातावरण बनाने का प्रावधान किया गया था।