विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने नई शिक्षा नीति-2020 के प्रावधानों के अनुरूप उच्च शिक्षा संस्थानों (एचईआई) में अनुसंधान एवं विकास सेल (आरडीसी) की स्थापना के लिए पहल का प्रारंभ किया है, जिसमें गुणवत्ता अनुसंधान को बढ़ावा देकर ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने में सार्थक योगदान दिया जा सके।