नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (राष्ट्रीय पाठ्यक्रम ढांचा)

मूलभूत स्तर की शिक्षा के लिए नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क को नए 5+3+3+4 करिकुलर स्ट्रक्चर के रूप में लॉन्च किया गया है, जो 3 से 8 साल की उम्र के सभी बच्चों के लिए बचपन की देखभाल और शिक्षा को एकीकृत करता है।

  • नई शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 में स्पष्ट किया गया है, नींव चरण के लिए राष्ट्रीय पाठड्ढक्रम ढांचे में पाठड्ढक्रम की व्यवस्था के लिए वैचारिक, परिचालन एवं आपस में संवाद संबंधी दृष्टिकोणों, अध्यापन, समय एवं सामग्री की व्यवस्था और बच्चे के समग्र अनुभव के मूल में ‘खेल’ का उपयोग किया गया है।
  • यह इस चरण के दौरान वांछित विकासात्मक परिणामों को मूर्तरूप देने और विकसित करने में शिक्षकों के साथ-साथ माता-पिता और समाज की भूमिका को बताता है।