रेड इयर्ड स्लाइडर कछुआ

केरल वन अनुसंधान संस्थान (Kerala Forest Research Institute) द्वारा किए गए शोध के अनुसार, केरल के सार्वजनिक जल निकायों में रेड इयर्ड स्लाइडर कछुए (Red-eared Slider Turtle) की उपस्थिति चिंता का कारण बन गई है। इस प्रजाति को दुनिया की 100 सबसे आक्रामक गैर-देशी प्रजातियों में से एक माना जाता है।

  • भारत में दुनिया भर में मान्यता प्राप्त 356 कछुओं की प्रजातियों में से 29 मीठे पानी के कछुओं की प्रजातियां पाई जाती हैं और उनमें से लगभग 80 प्रतिशत प्रजातियां संकटापन्न स्थिति में हैं।