केरल वन अनुसंधान संस्थान (Kerala Forest Research Institute) द्वारा किए गए शोध के अनुसार, केरल के सार्वजनिक जल निकायों में रेड इयर्ड स्लाइडर कछुए (Red-eared Slider Turtle) की उपस्थिति चिंता का कारण बन गई है। इस प्रजाति को दुनिया की 100 सबसे आक्रामक गैर-देशी प्रजातियों में से एक माना जाता है।