आरबीआई का मालदीव के साथ करेंसी स्वैप

भारतीय रिजर्व बैंक ने मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण (एमएमए) के साथ एक मुद्रा स्वैप समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, ताकि एमएमए आरबीआई से अधिकतम 200 मिलियन डॉलर तक कई किश्तों में आहरण कर सके। सार्क करेंसी स्वैप फ्रेमवर्क के तहत इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

  • करेंसी स्वैप अथवा मुद्रा विनिमय का आशय दो देशों के बीच पूर्व निर्धारित नियमों और शर्तों के साथ मुद्राओं के आदान-प्रदान हेतु किये गए समझौते या अनुबंध से है।