14 जुलाई, 2022 को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कर्नाटक के बेंगलुरू में राज्य कृषि तथा बागवानी मंत्रियों के सम्मेलन में राष्ट्रीय कृषि बाजार (eNAM) के तहत ‘प्लेटफॉर्म ऑफ प्लेटफॉर्म’ का शुभारंभ किया।
प्लेटफॉर्म ऑफ प्लेटफॉर्म (PoP) से होने वाले लाभ :
प्लेटफॉर्म ऑफ प्लेटफॉर्म के कारण किसानों को राज्य की सीमाओं के बाहर अपने उत्पादों को बेचने की सुविधा होगी।
इससे कई बाजारों, खरीदारों एवं सेवा प्रदाताओं तक किसानों की डिजिटल पहुंच बढ़ेगी और मूल्य खोज तंत्र तथा गुणवत्ता के अनुरूप मूल्य प्राप्ति में सुधार के उद्देश्य से व्यावसायिक लेनदेन में पारदर्शिता आएगी।
पीओपी एक डिजिटल पारिस्थितिक तंत्र बनाएगा, जो विभिन्न लोगों की विशेषज्ञता से लाभान्वित होगा।
पीओपी पर विभिन्न मूल्य शृंखला सेवाओं जैसे; व्यापार, भंडारण, फिनटेक, बाजार की जानकारी, परिवहन आदि की सुविधा देने वाले विभिन्न प्लेटफार्मों के 41 सेवा प्रदाताओं को शामिल किया गया है।
पीओपी से एक डिजिटल पारिस्थितिक तंत्र तैयार होगा, जिससे कृषि मूल्यशृंखला के विभिन्न खंडों में अलग-अलग प्लेटफार्मों की विशेषज्ञता का लाभ मिलेगा।