राष्ट्रीय कृषि बाजार

शुरुआत : 14 अप्रैल, 2016 को

उद्देश्य : किसानों, व्यापारियों और खरीदारों को ऑनलाइन ट्रेडिंग में मदद करना और सुचारु विपणन द्वारा बेहतर मूल्य प्राप्त करने में सहायता करना है।

  • यह कृषि उत्पादों के लिए एक अिखल भारतीय ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है, जो कृषि वस्तुओं का एकीकृत राष्ट्रीय बाजार बनाने के लिए मौजूदा कृषि उत्पाद बाजार समितियों (Agricultural Produce Market Committees) की मंडियों को आपस में जोड़ता है।
कार्यन्वय एजेंसी : लघु किसान कृषि व्यवसाय संघ (Small Farmers Agribusiness Consortium) भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रलय के तत्वावधान में।