​आवधिाक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS)

इस सर्वेक्षण के अनुसार वर्ष 2022 की जून तिमाहीं में भारत की हेडलाइन शहरी बेरोजगारी दर 7-6 प्रतिशत थी, जो पिछले चार वर्षों में सबसे कम है।

प्रकाशनः राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा (वर्ष 2017 से)

नोडल मंत्रलयः सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रलय।

उद्देश्यः वर्तमान साप्ताहिक स्थिति के आधार पर केवल शहरी क्षेत्रें के लिए तीन माह की अल्पकालिक अवधि में प्रमुख रोजगार और बेरोजगारी संकेतकों का अनुमान लगाना। साथ ही प्रतिवर्ष ग्रामीण और शहरी क्षेत्रें में सामान्य स्थिति और वर्तमान साप्ताहिक स्थिति के आधार पर रोजगार तथा बेरोजगारी संकेतकों का अनुमान लगाना है।