रसायन एवं उर्वरक मंत्रलय ने प्रधान मंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना एक राष्ट्र एक उर्वरक (One Nation One Fertiliser : ONOF) योजना की शुरुआत की।
उद्देश्य: देश में ‘भारत’ ब्रांड नाम के तहत उर्वरकों का विपणन (मार्केटिंग) करना है।
इस योजना के आरंभ होने से पूरे देश में उर्वरक एकसमान डिजाइन वाली थैलियों में उपलब्ध होंगे, जैसे- ‘भारत यूरिया’, ‘भारत DAP, ‘भारत MOP’, ‘भारत NPK’ आदि।
यह योजना सभी उर्वरक कंपनियों, राज्य व्यापार संस्थाओं (STEs) और उर्वरक विपणन संस्थाओं (FMEs) पर लागू होगी।
इस योजना के तहत सब्सिडी वाले सभी मृदा पोषक तत्वों का विपणन ‘भारत’ नामक एकल ब्रांड के तहत किया जाएगा।
ये पोषक तत्व हैं- यूरिया, डाय- अमोनियम फॉस्फेट (DAP), म्यूरेट ऑफ पोटाश (MOP) और नाइट्रोजन, फास्फोरस एवं पोटेशियम (NPK)।
नया ‘भारत’ ब्रांड नाम और प्रधान मंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना (PMBJP) का लोगो/ प्रतीक चिन्ह उर्वरक के पैकेट के सामने वाले हिस्से पर दो-तिहाई भाग में रहेगा।