​एक राष्ट्र एक उर्वरक

रसायन एवं उर्वरक मंत्रलय ने प्रधान मंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना एक राष्ट्र एक उर्वरक (One Nation One Fertiliser : ONOF) योजना की शुरुआत की।

उद्देश्य: देश में ‘भारत’ ब्रांड नाम के तहत उर्वरकों का विपणन (मार्केटिंग) करना है।

  • इस योजना के आरंभ होने से पूरे देश में उर्वरक एकसमान डिजाइन वाली थैलियों में उपलब्ध होंगे, जैसे- ‘भारत यूरिया’, ‘भारत DAP, ‘भारत MOP’, ‘भारत NPK’ आदि।
  • यह योजना सभी उर्वरक कंपनियों, राज्य व्यापार संस्थाओं (STEs) और उर्वरक विपणन संस्थाओं (FMEs) पर लागू होगी।
  • इस योजना के तहत सब्सिडी वाले सभी मृदा पोषक तत्वों का विपणन ‘भारत’ नामक एकल ब्रांड के तहत किया जाएगा।
  • ये पोषक तत्व हैं- यूरिया, डाय- अमोनियम फॉस्फेट (DAP), म्यूरेट ऑफ पोटाश (MOP) और नाइट्रोजन, फास्फोरस एवं पोटेशियम (NPK)।
  • नया ‘भारत’ ब्रांड नाम और प्रधान मंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना (PMBJP) का लोगो/ प्रतीक चिन्ह उर्वरक के पैकेट के सामने वाले हिस्से पर दो-तिहाई भाग में रहेगा।