​भारत में उर्वरक सब्सिडी

सरकार उर्वरक विनिर्माताओं/आयातकों के माध्यम से किसानों को सब्सिडी युक्त यूरिया और फॉस्फेटिक और पोटाशिक (P&K) उर्वरकों के 25 ग्रेड्स उपलब्ध करा रही है।

  • उर्वरक ग्रेड, उर्वरक में कई पोषक तत्त्व (भार के आधार पर) किस अनुपात में हैं या उनके भार के अनुपात में बताता हैं।
  • P&K उर्वरकों पर सब्सिडी को पोषक तत्वों पर बाधारित सब्सिडी (NBs) योजना द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है। NBs को 2010 में तत्कालीन रियायत योजना (1992) के लाभों को बनाए रखने के लिए लाया गया था।
  • इसमें प्राथमिक पोषक तत्वों (N, P, K & S) वाले उर्वरक के साथ-साथ द्वितीयक और सूक्ष्म पोषक तत्व (S को छोड़कर) वाले उर्वरकों के सभी प्रकारों को शामिल किया गया है।