नई मंजिल

नई मंजिल योजना का शुभारंभ 8 अगस्त, 2015 को पटना, बिहार में किया गया था, जिसे वर्ष 2016-17 में क्रियान्वित की गई थी।

उद्देश्यःऐसे अल्पसंख्यक युवाओं को लाभान्वित करना है, जिनके पास औपचारिक रूप से स्कूल छोड़ने का प्रमाण-पत्र नहीं है, अर्थात् जो स्कूल ड्रॉपआऊट्स की श्रेणी में आते हैं अथवा मदरसों इत्यादि जैसे सामुदायिक शिक्षा संस्थानों में पढें हैं, उन्हें औपचारिक शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है।

लाभार्थीः गरीबी की रेखा से नीचे (बीपीएल) के परिवारों से आए 17-35 वर्ष की आयु समूह के स्कूल ड्रॉपआऊट अल्पसंख्यक युवाओं पर लक्षित है।