गठनःसन् 1983 में गृह मंत्रलय द्वारा।, अध्यक्षः डॉ- गोपाल सिंह।
प्रस्तावःइस समिति ने मुसलमानों और नव-बौद्धों की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर शैक्षिक रूप से पिछड़े हुए दो अल्पसंख्यक वर्गों के रूप में की और उन्हें शेष समाज के बराबर लाने के लिए विशेष प्रयास किए जाने का प्रस्ताव किया।