न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB)

वर्ष 2014 में ब्राजील के ‘फोर्टालेजा’ में आयोजित छठे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में ब्रिक्स देशों द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित एक बहुपक्षीय विकास बैंक है। ब्रिक्स और अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं में नवाचार एवं अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के माध्यम से तीव्र विकास के लिए बुनियादी अवसंरचना एवं सतत् विकास प्रयासों का समर्थन करने हेतु किया गया था। इसका मुख्यालय शंघाई (चीन) में स्थित है।

  • इसका प्रमुख उद्देश्य सदस्य देशों के विकास को बढ़ावा देना, आर्थिक विकास का समर्थन करना, प्रतिस्पर्द्धात्मकता को बढ़ावा देना और रोजगार सृजन की सुविधा प्रदान करना तथा विकासशील देशों के बीच ज्ञान साझाकरण मंच का निर्माण करना है।