चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अध्यक्षता में 23-24 जून, 2022 को आभासी प्रारूप में आयोजित किया गया था। भारतीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ, ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एवं दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने भी ब्रिक्स 2022 शिखर सम्मेलन में भाग लिया।
बीजिंग घोषणा पत्र 2022: ब्रिक्स (BRICS) रूस और यूक्रेन के बीच वार्ता का समर्थन करता है तथा शांतिपूर्ण राजनयिक तंत्र के माध्यम से रूस-यूक्रेन संघर्ष के समाधान का समर्थन किया। आतंकवाद और आतंकी सहयोग पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार केवल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पास है। ब्रिक्स राष्ट्र ई-कॉमर्स में उपभोक्ता संरक्षण के लिये ब्रिक्स फ्रेमवर्क के कार्यान्वयन को आगे बढ़ाकर ई-कॉमर्स में उपभोक्ता संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु सहमत हुए हैं।