14वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन

  • ब्रिक्स, विश्व की 5 उभरती अर्थव्यवस्थाओं को एक मंच पर लाता है, जो वैश्विक जनसंख्या का 41%, वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का 24%, वैश्विक व्यापार का 16% और विश्व की कुल भूमि के 29-3% क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता है।
  • ब्रिक्स की 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर इंट्रा-ब्रिक्स सहयोग को तीन स्तंभों- राजनीतिक और सुरक्षा, आर्थिक और वित्तीय सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के बीच आदान-प्रदान के तहत बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता को दोहराया गया। शांति, कानून के शासन, मानवाधिकारों और मौलिक स्वतंत्रता और प्रतिनिधिक बहुध्रुवीय अंतरराष्ट्रीय प्रणाली को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया।
  • वर्ष 2025 तक ‘ब्रिक्स आर्थिक भागीदारी’ (BRISC Economic Partnership) की रणनीति को राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं के पुनरुद्धार के लिए, सतत विकास में मदद करने और नकारात्मक कारकों, जैसे कि ‘एकतरफा और संरक्षणवादी उपायों’ का विरोध के लिए तैयार किया जा रहा है।

14वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अध्यक्षता में 23-24 जून, 2022 को आभासी प्रारूप में आयोजित किया गया था। भारतीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ, ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एवं दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने भी ब्रिक्स 2022 शिखर सम्मेलन में भाग लिया।

  • इसकी विषय वस्तु “उच्च गुणवत्ता वाले ब्रिक्स साझेदारी को बढ़ावा, वैश्विक विकास के लिए एक नए युग में प्रवेशय् (फोस्टर हाई क्वालिटी ब्रिक्स पार्टनरशिप अशर इन ए न्यू एरा ऑफ ग्लोबल डेवलपमेंट) थी। ब्रिक्स उच्चस्तरीय संवाद; कोविड महामारी के खिलाफ संघर्ष; डिजिटल क्रांति; उद्योगों और आपूर्ति श्रृंखला में स्थिरता तथा कार्बन की मात्र कम रखने जैसे मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने का अवसर है।

बीजिंग घोषणा पत्र 2022: ब्रिक्स (BRICS) रूस और यूक्रेन के बीच वार्ता का समर्थन करता है तथा शांतिपूर्ण राजनयिक तंत्र के माध्यम से रूस-यूक्रेन संघर्ष के समाधान का समर्थन किया। आतंकवाद और आतंकी सहयोग पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार केवल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पास है। ब्रिक्स राष्ट्र ई-कॉमर्स में उपभोक्ता संरक्षण के लिये ब्रिक्स फ्रेमवर्क के कार्यान्वयन को आगे बढ़ाकर ई-कॉमर्स में उपभोक्ता संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु सहमत हुए हैं।