इसे 31 दिसंबर, 2008 को संसद द्वारा पारित राष्ट्रीय जांच एजेंसी अधिनियम, 2008 के लागू होने के साथ गठित की गई थी।
लक्ष्यः राष्ट्रीय जांच एजेंसी का लक्ष्य एक ऐसी बेहतरीन जाँच व्यवस्था बनाना है, जो सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित हो।
उद्देश्यः उच्च स्तर पर प्रशिक्षित, साझेदारी उन्मुख कार्यबल बनाकर आतंकवाद और राष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा संबंधी अन्य जाँचों में उत्कृष्टता के मानक स्थापित करना, मौजूदा और संभावित आतंकवादी समूहों/व्यक्तियों पर लगाम लगाना तथा आतंकवाद से जुड़ी सूचनाओं/जानकारियों का डेटाबेस विकसित करना है।