राष्ट्रीय अन्वेषण संस्था (NIA)

इसे 31 दिसंबर, 2008 को संसद द्वारा पारित राष्ट्रीय जांच एजेंसी अधिनियम, 2008 के लागू होने के साथ गठित की गई थी।

  • यह देश में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिये भारत सरकार द्वारा गठित एक संघीय जाँच एजेंसी है।
  • यह केंद्रीय आतंकवाद विरोधी कानून प्रवर्तन एजेंसी के रूप में कार्य करती है। इसे राज्यों से विशेष अनुमति लिये बिना राज्यों में आतंक संबंधी अपराधों से निपटने के लिये अधिकृत किया गया है।
  • आतंकी हमलों की घटनाओं, आतंकवाद के वित्तपोषण एवं आतंक संबंधित अन्य अपराधों का अन्वेषण करने के लिये गठित NIA के संस्थापक महानिदेशक राधा विनोद राजू थे।

लक्ष्यः राष्ट्रीय जांच एजेंसी का लक्ष्य एक ऐसी बेहतरीन जाँच व्यवस्था बनाना है, जो सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित हो।

उद्देश्यः उच्च स्तर पर प्रशिक्षित, साझेदारी उन्मुख कार्यबल बनाकर आतंकवाद और राष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा संबंधी अन्य जाँचों में उत्कृष्टता के मानक स्थापित करना, मौजूदा और संभावित आतंकवादी समूहों/व्यक्तियों पर लगाम लगाना तथा आतंकवाद से जुड़ी सूचनाओं/जानकारियों का डेटाबेस विकसित करना है।