फ़ाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फ़ोर्स (FATE)

इसे वर्ष 1989 में स्थापित किया गया था। इसमें भारत सहित अब तक 39 सदस्य देश हैं।

  • FATE की निर्णय लेने वाली संस्था, FATE प्लेनरी, प्रतिवर्ष तीन बार बैठक करती है।
  • यह वैश्विक धन शोधन और आतंकवादी वित्त पोषण की निगरानी करने वाला एक अंतर-सरकारी निकाय है।

उद्देश्यः यह इस तरह की गैर-कानूनी गतिविधियों और इनसे समाज को होने वाले नुकसान को रोकने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय मानकों को निर्धारित करता है।