स्टेम सेल अनुसंधान के लिए राष्ट्रीय दिशा-निर्देश (National Guidelines for Stem Cell Research) को जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा 2017 में बनाया गया, ताकि इस क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा दिया जा सके तथा लोगों के बीच लोकप्रिय बनाया जाए। इसके मुख्य प्रावधान निम्नलिखित हैं-
अनुज्ञेय (Permissible): इस प्रकार के रिसर्च में नई भ्रूणीय स्टेम सेल/इंडयूसड प्लूरीपोटेंट स्टेम सेल (Induced pluripotent stem cell- iPSC) लाइन्स को शामिल किया जाता है।
प्रतिबंधात्मकः इस प्रकार के रिसर्च पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है, जैसे- IVF (InVitro Fertilization) तकनीक द्वारा ह्यूमन प्रीइंप्लांटेशन इंब्रायो प्राप्त करना तथा रिसर्च करना।
निषिद्धः यह पूरी तरह से निषिद्ध अनुसंधान एवं चिकित्सा गतिविधि से संबंधित है, जैसे- ह्यूमन जर्मप्लाज्म का उपयोग कर चिकित्सा करना।
जीन बैंक
|