राष्ट्रीय जैव-प्रौद्योगिकी विकास नीति

नवम्बर, 2007 में केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय जैव-प्रौद्योगिकी विकास नीति को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी गई। इस नीति के अंतर्गत एक राष्ट्रीय जैव-प्रौद्योगिकी विनियामक प्राधिकरण का गठन किया जाएगा। राष्ट्रीय जैव-प्रौद्योगिकी नीति के प्रमुख तथ्य निम्नलिखित हैं-

  • एक राष्ट्रीय जैव-प्रौद्योगिकी विनियमन प्राधिकरण गठित किया जायेगा, जो कि एक स्वतंत्र, स्वायत्त एवं व्यावसायिकता पर आधारित निकाय होगा।
  • जैव-प्रौद्योगिकी विभाग के स्वायत्त संस्थानों के लिए अनुसंधान एवं विकास के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने हेतु नई भूमिका दर्शाना।

एमाइलॉयड प्रीकर्सर प्रोटीन

  • एमाइलॉयड प्रीकर्सर प्रोटीन (Amyloid Precursor Protein-APP) एक अभिन्न झिल्ली प्रोटीन (integral membrane protein) है, जो कई ऊतकों में पाया जाता है और न्यूरॉन्स के सिनेप्स (synapses of neurons) में खास तौर पर इसका संकेंद्रण पाया जाता है।
  • यह एक कोशिका की सतह के रिसेप्टर के रूप में कार्य करता है तथा यह सिनेप्स गठन (synapse formation), तंत्रिका प्लास्टिसिटी (neural plasticity), रोगाणुरोधी गतिविधि (antimicrobial activity) आदि कार्यों के नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
  • इसे जीन एपीपी (gene APP) द्वारा कोडित किया जाता है और सब्सट्रेट प्रेजेंटेशन (substrate presentation) द्वारा नियंत्रित किया जाता है।