सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास (एमपीलैंड) योजनाः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्तीय वर्ष 2021-22 की शेष अवधि से वर्ष 2025-26 तक सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (MPLADS) की बहाली को मंजूरी प्रदान की है। यह योजना 15वें वित्त आयोग की अवधि की समाप्ति के साथ समाप्त होगी। इस योजना को दो वित्तीय वर्षों (2020-21 और 2021-22) के लिये निलंबित कर दिया गया था।
राष्ट्रीय ई-विधान एप्लिकेशन, को ‘वन नेशन-वन एप्लीकेशन’ की थीम पर विकसित किया गया है।