​अल्पसंख्यक कार्य मंत्रलय वक्फ़ अधिानियम, 1995

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रलय वक्फ अधिनियम, 1995, जो 1 जनवरी, 1996 से लागू हुआ। इस अधिनियम में वर्ष 2013 में संशोधन किए गए थे। यह अधिनियम जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाऽ के नए बने संघ राज्य क्षेत्रें सहित अब पूरे भारत में लागू है