भारत का माइक्रोबायोम प्रोजेक्ट

नवंबर, 2018 में पुणे ने माइक्रोबायोम रिसर्च पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन माइक्रोबायोम रिसर्च के मामले में भारत अभी आरंभिक स्थिति में है। माइक्रोबायोम प्रोजेक्ट, जो पूरे देश में मानव माइक्रोबायोम का अध्ययन और मानचित्र तैयार इस प्रोजेक्ट में अलग-अलग भौगोलिक क्षेत्रें के विभिन्न जातीय समूहों के 20,000 भारतीयों के लार (Saliva), स्टूल (Stool) और त्वचा कोशिकाओं का संग्रह किया जाएगा।

महत्वः नेशनल सेंटर फॉर सेल साइंस’ (The National Centre for Cell Science) के वैज्ञानिकों ने स्वस्थ भारतीय व्यक्तियों के आंत माइक्रोबायोटा पर मेटा-विश्लेषण किया है और इसकी तुलना दुनिया के अन्य हिस्सों के लोगों से की है। इस विश्लेषण से पता चला है कि भारतीयों में एक अलग आंत माइक्रोबियल मौजूद हैं। यही कारण है कि भारतीय माइक्रोबायोम पर गहन शोध की आवश्यकता है।